दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु आवासीय कॉलेज के 60 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक आवासीय कॉलेज के 60 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस शैक्षणिक संस्थान को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Sep 29, 2021, 3:38 PM IST

बेंगलुरु : बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक आवासीय कॉलेज के 60 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस शैक्षणिक संस्थान को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बेंगलुरु शहरी जिले के जिला स्वास्थ्य अधिकारी जी श्रीनिवास ने बुधवार को कहा, 'एक छात्र को बुखार आने के बाद हमने 195 छात्रों के नमूनों की जांच कराई. जांच का परिणाम आने के बाद उनमें से 60 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. शेष छात्रों के नमूनों का जांच परिणाम आना शेष है.'

संक्रमित पाए गए 59 छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है. जिस छात्र को तेज बुखार आया है, उसे बोरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

श्रीनिवास ने कहा, 'हमने कुछ दिनों के लिए कॉलेज बंद कर दिया है.'

उन्होंने बताया कि अनेकल में स्थित कॉलेज के संक्रमित पाए गए अधिकतर छात्र कर्नाटक से हैं और शेष छात्र तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

पढ़ें - राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 85.42 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गई : केंद्र

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छात्रावास में 485 छात्र थे, जबकि कॉलेज में 22 शिक्षक और 35 अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं. संक्रमण के मामले सामने आने के बाद परिसर को संक्रमण मुक्त करने के लिए कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details