दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Intermediate Exam 2023: छात्रों ने पकड़े पैर, तो बोली पुलिस- 'अरे बोका तुमको अंदर भेजे तो हम जेल चले जाएंगे' - Nalanda Inter Exam

बिहार इंटर की परीक्षा के पहले दिन ही जमकर बवाल हुआ. वीडियो नालंदा कॉलेज गेट के पास का है. परीक्षार्थियों को लेट आने पर प्रवेश नहीं मिला तो छात्रों ने बवाल कर दिया. पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा तो छात्रों ने उनके पैर पकड़ लिए.

Bihar Intermediate Exam Etv Bharat
Bihar Intermediate Exam Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 7:05 PM IST

परीक्षार्थियों ने पुलिस के पकड़े पैर

नालंदा:बिहार में परीक्षा चाहे कोई भी हो सुर्खियों में आ ही जाती है. इंटर की परीक्षा के पहले दिन ही नालंदा में जमकर हंगामा हुआ. देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया. नालंदा के कई केंद्रों से इस तरह के मामले सामने आए. कहीं छात्राएंं कॉलेज के गेट के ऊपर चढ़कर केंद्र तक पहुंचने की कोशिश करती दिखीं तो कहीं छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया और नारेबाजी की. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. नालंदा कॉलेज गेट पर भारी संख्या में परीक्षार्थी पुलिस की मिन्नतें करते देखे गए. अफसोस की इन छात्रों के आंसू से पुलिस का दिल पिघला नहीं.

पढ़ें- Nalanda Inter Exam: समय पर नहीं पहुंच सकीं कई छात्राएं परीक्षा से वंचित, केंद्र में जमकर हंगामा और रोड़ेबाजी

परीक्षार्थियों ने पुलिस के पकड़े पैर: परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र में घुसने के लिए काफी बवाल काटा. वो कहते रहे कि हमें जाने दीजिए. परीक्षा नहीं देंगे तो पूरा साल बर्बाद हो जाएगा. पुलिस ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को लाठियों से खदेड़ दिया. उसके बाद सभी परीक्षार्थी पुलिस कर्मियों के पैर पकड़कर दुहाई देने लगे और कहने लगे कि सर प्लीज जाने दीजिए. इस दौरान अभिभावक भी पुलिस से गुहार लगाते रहे. लाख कोशिशों के बावजूद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी परीक्षार्थियों को नियम कानून समझाने लगे.

"सर हमें परीक्षा में बैठने दीजिए. पूरा साल बर्बाद हो जाएगा. आपके पैर पड़ते हैं, परीक्षा देने दीजिए सर प्लीज."- छात्र

"तुम लोगों को अंदर नहीं भेज सकते हैं. ऐसा अगर मजिस्ट्रेट करेंगे तो वो जेल चले जाएंगे. अरे बोका समझने का प्रयास करो."- पुलिस कर्मी

केएसटी कॉलेज में भी हुआ था बवाल :केएसटी कॉलेज के बाहर भी हंगामा हुआ था. निर्धारित समय पर छात्र नहीं पहुंचे थे जिसके कारण उनके प्रवेश पर रोक लगाया गया था. यही कारण है कि छात्राओं के अभिभावक उग्र होकर हंगामा करने लगे. कई लड़कियां कॉलेज गेट पर चढ़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश करती भी नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गर्ल्स इंटर स्कूल के बाहर भी हंगामा: नवादा की इराकी गर्ल्स इंटर स्कूल में परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले करीब 50 परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. जिसके बाद वंचित परीक्षार्थियों ने अपना रोष प्रकट किया. छात्रों ने स्कूल के गेट के पास हंगामा किया. इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस कप्तान के साथ सदर एसडीओ, डीएसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.


10 मिनट पहले पहुंचने का है निर्देश:इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली 01:45 से लेकर 5:00 बजे शाम तक. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन परीक्षार्थियों का कहना है कि समय से पहले ही गेट बंद कर दिया गया.वहीं परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी: इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर इस बार पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 13 लाख 18227 विद्यार्थी, जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र सम्मिलित हो रहे हैं. पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है. यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थी को बैठना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details