नैनीताल: गरमपानी जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी (Garampani Jawahar Navodaya Vidyalaya Suyalbari) में 85 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Navodaya Vidyalaya students corona positive) आने के बाद सभी छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है. जबकि निगेटिव पाए छात्रों को विद्यालय से घर भेजा जाएगा. हालांकि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व विद्यालय प्रबंधन छात्रों के स्वास्थ्य जांच के बाद घर भेजने पर निर्णय लेगा.
बता दें कि इससे पहले प्रधानाचार्य समेत 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों की जांच कराई. जिसमे 85 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में बीते दिनों आरटी पीसीआर जांच के जरिए विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के नमूने लिए गए. दूसरे दिन आई रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगाकर करीब 496 छात्रों के के नमूने जांच को भेजें. रिपोर्ट में विद्यालय के 85 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक साथ 85 छात्रों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है.