नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस दाे इलाके के सर्वोदय बाल विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले चार छात्रों पर कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर (attack on students in Mayur Vihar) दिया. इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायल छात्रों की पहचान गौतम, रेहान, फैजान और आयुष के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि सभी छात्र मयूर विहार फेज दाे के सर्वोदय बाल विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देने ( students came to give 10th exam attacked in delhi) आए थे. परीक्षा देकर जैसे ही सभी छात्र स्कूल से बाहर निकले तभी कुछ लड़कों ने उन पर चाकू से (Sarvodaya Bal Vidyalaya students attacked) हमला कर दिया. खुद को बचाने के लिए सभी छात्र पास के पार्क की तरफ भागे, जहां पीछा करते हुए हमलावर भी पहुंच गये. छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया.