दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में हाईस्कूल की परीक्षा देकर निकले छात्रों पर चाकू से हमला, चार घायल - students attacked in mayur vihar delhi

राजधानी दिल्ली में 10वीं की परीक्षा देने आए छात्रों पर चाकू से हमला (attack on students in Mayur Vihar) किया गया. फिलहाल हमलावर लड़के कौन थे इसकी जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

students-attacked-in-mayur-vihar-delhi  (Photo: ETV Bharat)
दिल्ली में छात्रों पर हमला (फोटो-ईटीवी भारत)

By

Published : Dec 11, 2021, 11:20 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस दाे इलाके के सर्वोदय बाल विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले चार छात्रों पर कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर (attack on students in Mayur Vihar) दिया. इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायल छात्रों की पहचान गौतम, रेहान, फैजान और आयुष के रूप में हुई है.

परीक्षा देकर निकले छात्रों पर चाकू से हमला

बताया जा रहा है कि सभी छात्र मयूर विहार फेज दाे के सर्वोदय बाल विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देने ( students came to give 10th exam attacked in delhi) आए थे. परीक्षा देकर जैसे ही सभी छात्र स्कूल से बाहर निकले तभी कुछ लड़कों ने उन पर चाकू से (Sarvodaya Bal Vidyalaya students attacked) हमला कर दिया. खुद को बचाने के लिए सभी छात्र पास के पार्क की तरफ भागे, जहां पीछा करते हुए हमलावर भी पहुंच गये. छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया.

मौके पर मौजूद दूसरे छात्रों ने घायल छात्रों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल (Injured students admitted to Lal Bahadur Shastri Hospital) कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. जांच के दौरान पांडव नगर थाना पुलिस को पार्क में कई जगह खून के निशान मिले हैं. फिलहाल हमलावर लड़के कौन थे इसकी जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें- रोहिणी साउथ इलाके में पेट्रोलिंग टीम ने 2 स्नेचर्स को किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details