कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा (Student Wing of Trinamool Congress) ने इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस (israeli spy software pegasus) के जरिये कथित तौर पर विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की जासूसी किए जाने के विरोध में आज (मंगलवार) कोलकाता में धरना दिया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
इस दौरान छात्र संगठन के कार्यकताओं ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों का विरोध करने वालों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा, वे नेताओं, पत्रकारों, उद्योगपतियों समेत अन्य की कथित जासूसी की रिपोर्ट के पीछे का सच उजागर करने की मांग कर रहे हैं.