नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) के आदेश के बाद दिल्ली के ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोल दिया गया है. जेएनयू में भी फुल कैपेसिटी के साथ क्लास चलनी शुरू हो गई हैं, लेकिन अबतक दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) को नहीं खोला गया है, जिसको लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. नॉर्थ कैंपस में चल रहे प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी छात्र संगठन सीवाईएसएस (CYSS) के एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह करने की कोशिश की. वहीं मौके पर मौजूद छात्रों और पुलिसकर्मी ने तुरंत छात्र को मौके पर ही रोक लिया.
बताया जा रहा है कि नॉर्थ और साउथ कैंपस में छात्र संगठनों के द्वारा कॉलेज खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान नॉर्थ कैंपस में आम आदमी पार्टी छात्र संगठन सीवाईएसएस (CYSS) से जुड़े एक छात्र ने आत्मदाह करने की कोशिश की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिसकर्मी की निगाह पड़ते ही छात्र को ऐसे करने से रोक लिया गया. इसके बाद पुलिस, छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गई.