दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें कहां, छात्रा ने कलेक्टर से छुट्टियां घोषित नहीं करने का किया आग्रह - kerala student request to collector

स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा से जहां बच्चे खुश हो जाते हैं, वहीं, एक छात्रा ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर स्कूलों की छुट्टी नहीं करने का निवेदन किया है. इस छात्रा ने जिलाधिकारी को अनुरोध ई-मेल भेजा. कलेक्टर ने बच्ची के निवेदन को जानने के बाद उसकी तारीफ की है.

केरल
केरल

By

Published : Aug 9, 2022, 5:19 PM IST

वायनाड : आमतौर पर यह माना जाता है कि विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा होने से बच्चे खुश हो जाते हैं, लेकिन केरल के एक शिक्षण संस्थान की छठी कक्षा की एक छात्रा ने साबित किया है कि सभी बच्चे छुट्टियों से खुश नहीं होते. उसने यहां जिलाधिकारी से लगातार छुट्टियां घोषित नहीं करने का अनुरोध किया है. सफूरा नौशाद नाम की इस छात्रा ने वायनाड की जिलाधिकारी ए गीता से बुधवार को छुट्टी नहीं घोषित करने का अनुरोध करते हुए उन्हें एक ई-मेल भेजा है.

जिलाधिकारी ने इस ई-मेल का स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक एकाउंट पर साझा किया है, जिसके बाद बच्ची का यह अनोखा अनुरोध सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिलाधिकारी ने बच्ची को बधाई दी. बच्ची ने ई-मेल में लिखा है, 'लगातार चार दिनों तक घर में ठहरना मुश्किल है. कृपया बुधवार को कक्षाएं लगाइए.'

सप्ताहांत की छुट्टियों के बाद जिले में शिक्षण संस्थान सोमवार को नहीं खुले, क्योंकि प्रशासन ने भारी बारिश के चलते अवकाश घोषित कर दिया था. चूंकि राज्य सरकार ने पहले ही मुहर्रम के चलते मंगलवार को छुट्टी की घोषणा कर रखी है, इसलिए वायनाड जिले के विद्यालय लगातार चार दिन बंद रहेंगे. उसके बाद ही इस छात्रा ने जिलाधिकारी को अनुरोध ई-मेल भेजा. बच्ची की तारीफ करते हुए जिलाधिकारी गीता ने कहा, 'इस देश एवं दुनिया का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है.' उन्होंने कहा कि न केवल विद्यार्थी, बल्कि अभिभावक, अध्यापक, सरकार और समाज को इस पीढ़ी पर गर्व हो सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details