वायनाड : आमतौर पर यह माना जाता है कि विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा होने से बच्चे खुश हो जाते हैं, लेकिन केरल के एक शिक्षण संस्थान की छठी कक्षा की एक छात्रा ने साबित किया है कि सभी बच्चे छुट्टियों से खुश नहीं होते. उसने यहां जिलाधिकारी से लगातार छुट्टियां घोषित नहीं करने का अनुरोध किया है. सफूरा नौशाद नाम की इस छात्रा ने वायनाड की जिलाधिकारी ए गीता से बुधवार को छुट्टी नहीं घोषित करने का अनुरोध करते हुए उन्हें एक ई-मेल भेजा है.
जिलाधिकारी ने इस ई-मेल का स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक एकाउंट पर साझा किया है, जिसके बाद बच्ची का यह अनोखा अनुरोध सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिलाधिकारी ने बच्ची को बधाई दी. बच्ची ने ई-मेल में लिखा है, 'लगातार चार दिनों तक घर में ठहरना मुश्किल है. कृपया बुधवार को कक्षाएं लगाइए.'