कोटा:दसवीं की परीक्षा दे रही 15 वर्षीय छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्रा रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में रहती थी और रविवार दोपहर उसने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर (10th student committed suicide in Kota) ली. सोमवार को उसका सोशल साइंस का एग्जाम होना था. हालांकि परिजन बालिका के परीक्षा को लेकर तनाव में होने की बात से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि घटना दोपहर की है. आत्महत्या करने वाली छात्रा लक्ष्मी राज के पिता हेमराज खेती-बाड़ी का काम करते हैं. हालांकि बच्चोंं को पढ़ाने के लिए कोटा में रह रहे थे. घटना के समय घर पर मां और पिता दोनों ही मौजूद नहीं थे. लक्ष्मी का भाई घर में ही मौजूद था. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. एएसआई याहया खान का कहना है कि घटना के बाद तोषिक ने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी. पड़ोसी और मां की मदद से लक्ष्मी को फांसी के फंदे से उतारा और उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.