गया :चीन में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी (International Business Study) की पढ़ाई करने गए बिहार के छात्र अमन नागसेन (Aman Nagsen ) का शनिवार को उसके पैतृक गांव कष्ठुआ में अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के चाचा पंकज पासवान ने मुखाग्नि दी. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. छात्र के परिजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाने के साथ ही मृतक को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की.
21 दिनों के बाद शुक्रवार को अमन नागसेन का शव कष्ठुआ गांव लाया गया था. रात होने के कारण तब अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका. शनिवार को गांव के पास मोरहर नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लोगों ने नागसेन अमर रहे का जमकर नारा लगाया.
ये भी पढ़ें- चीन में हत्या के 21 दिन बाद बिहार पहुंचा छात्र अमन नागसेन का शव
अमन के चाचा रामकिशोर ने पार्थिव शरीर लाने में केंद्र सरकार के प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी में भी मेरे बच्चे के शव को सरकार की मदद से ही लाया जा सका है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या चीन में साजिशन की गई है.