श्रीनगर : देशभर में कोरोना महामारी में लगातार लॉकडाउन के चलते लोगों की जीवनशैली को काफी प्रभावित किया है. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने घर बैठे-बैठे इस वक्त को बेकार जाने नहीं दिया और अपने कौशल को तराशना शुरू कर दिया.
उनमें से एक हैं जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के जकुरा की रहने वाली मारुख रैना. मारुख ने रेजिन आर्ट्स में कुशलता पाने के बाद अब लघु कलाकृतियों पर हाथ आजमा रहीं हैं.
मारुख इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IUST) से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और अमेजन के लिए इंटरव्यू भी पास कर ली हैं. मारुख के लिए रेजिन आर्ट हमेशा से प्राथमिक रही है.
पढ़ेंःदिल्ली में कोरोना का कहर, केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद
ईटीवी भारत से खास बातचीत में वह कहती हैं कि इन दिनों उनके पास करने को कुछ नहीं था. उन्हें कुछ अलग करना था. इसिलए उन्होंने रेजिन आर्ट को चुना. पिछले पांच महीनों से वह इस कला में महारत हासिल करने की कोशिश कर रही थीं और अब वह कई सारी चीजें इस कला के जरिए बना चुकी हैं.
24 वर्षीया मारुख का मानना है कि जब तक किसी कला में निपूणता नहीं आ जाती है, तब तक इसे जानने का दावा नहीं करना चाहिए. इसलिए वह यू-ट्यूब और अन्य साइट्स के जरिये इस कौशल को तराशने में लगी हैं.