दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP के ईसाई मिशनरी स्कूल में लगे जय श्रीराम के नारे, टीचर ने छात्र को पीटा, छावनी में तब्दील हुआ स्कूल - Student Jai Shri Ram in Convent School

Jai Shree Ram In MP Convent School: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में स्कूल में जय श्रीराम के नारे लगाने का मामला सामने आया है. नारे लगाने पर टीचर द्वारा छात्र को पीटने का आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jai Shree Ram In MP Convent School
कॉन्वेंट स्कूल में लगे नारे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 8:13 PM IST

ईसाई मिशनरी स्कूल में लगे जय श्रीराम के नारे

विदिशा।देश और प्रदेश में आए दिन जय श्रीराम के नारे लगाने और तिलक लगाने पर स्कूलों-कॉलेजों में होने वाले विवाद के मामले सामने आते हैं. एक बार फिर इसी तरह का मामला एमपी के विदिशा जिले से सामने आया है. आरोप है कि गंजबासौदा में भारत माता कॉन्वेंट स्कूल में छात्र को शिक्षक ने पीट दिया. बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में जय श्रीराम के नारे लगाने पर छात्र को यह सजा मिली थी. मामला बढ़ता देख स्कूल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

स्कूल छावनी में तब्दील:दरअसल, विदिशा जिले के गंजबासौदा में भारत माता कॉन्वेंट ईसाई मिशनरी स्कूल संचालित है. स्कूल में गुरुवार को एक छात्र ने जय श्रीराम के नारे लगा दिए. जिसके बाद कॉन्वेंट की गुस्साई टीचर ने छात्र को पीट दिया. वहीं मामला सामने आने के बाद भारत माता स्कूल परिसर में पुलिस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुंच गए. मामला बढ़ता देख कॉन्वेंट में पुलिस बल तैनात किया गया. स्कूल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई:गंजबासोदा के एसडीम विजय राय ने बताया कि "मामला सामने आया है कि जय श्रीराम या कोई धार्मिक नारा लगाने पर स्कूल प्रबंधक ने बच्चों के साथ मारपीट की है. इसके संबंध में जांच के लिए हमने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है. जांच के बाद जो भी परिणाम सामने आएंगे. उसके नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया यह बताना अभी संभव नहीं है. जो भी चीज होगी, जांच के बाद ही पता चलेगा. स्कूल प्रबंधन का अभी कोई भी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं हुआ है. नियम अनुसार BRC या BO के द्वारा रिपोर्ट में लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. जिस प्रकार से भी जो कार्रवाई करनी होगी. संबंधित विभाग को उसके लिए निर्देशित करेंगे."

यहां पढ़ें...

प्रिसिंपल ने अनुशासन भंग करने की कही बात: इससे पहले शिकायत थी कि जो धार्मिक त्योहार होते हैं. उसके आसपास कोई एग्जाम रख दिया जाता है. हमने स्कूल प्रबंधन से कहा कि वह इस विषय पर भी गंभीरता से विचार करे. किसी भी प्रकार के त्योहारों पर कोई एग्जाम या टेस्ट इत्यादि नहीं रखें. मामले में भारत माता कॉन्वेंट स्कूल गंजबासौदा की प्रिंसिपल ने कहा कि 'आज हमारे यहां चिल्ड्रनस-डे का कार्यक्रम हुआ था. उस प्रोग्राम के बाद बच्चों को अनुशासन में लाइन में भेजा रहा था. कुछ बच्चों ने नारा लगवाया होगा, हमें मालूम नहीं है और वह नारे का शब्द लेकर कुछ बच्चों को स्टेज पर बुलाया गया था. बच्चों को समझाया गया था की नारा लगाकर अनुशासन भंग नहीं करना है.'

Last Updated : Nov 9, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details