रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) में इंजनियरिंग के छात्रों का फाइनल प्लेसमेंट की बुधवार से शुरुआत हो गई है. संस्थान में आज 35 इंटरनेशल और नेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंचीं थी. जिसमें एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल पैकेज का प्रस्ताव मिला है. अब तक संस्थान के छात्र को मिलने वाला यह सबसे अधिक पैकेज है. इससे पहले संस्थान के छात्र को अधिकतम 1.5 करोड़ का पैकेज मिल चुका है. वहीं, तीन अन्य छात्रों को 1.3 करोड़ से 1.8 करोड़ रुपये के घरेलू पैकेज ऑफर हुए हैं.
बता दें कि बुधवार से आईआईटी रुड़की में फाइनल प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. संस्थान के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 बजे तक छात्रों के पास 13 इंटरनेशल पैकेज के प्रस्ताव थे. वहीं, इस बार घरेलू सीटीसी पिछले साल के मुकाबले 80 लाख रुपये से बढ़ गया है. जबकि, शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सीटीसी में पिछले साल के मुकाबले 69.05 लाख रुपये से तीन गुना उछाल देखा गया है.
संस्थान के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप इंचार्ज प्रोफेसर विनय शर्मा ने बताया कि 'पिछले दो साल से कोविड संक्रमण के चलते प्लेसमेंट पर काफी प्रभाव देखने को मिला है. ऐसे में हमने इस बार प्लेसमेंट के लिए रणनीति बनाई. ऐसे में हमने आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क, एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, क्वांट्स, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग से कोर सेक्टर से संबंधित अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही शीर्ष कंपनियों को न्योता दिया और उसी पर अपना फोकस रखा.'