दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरठ में गैंगरेप के बाद छात्रा को खिलाया जहर, मौत - छात्रा के साथ गैंगरेप

यूपी के मेरठ में ट्यूशन पढ़ने गई एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि चार युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और छात्रा को जहर दे दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुट गई.

गैंगरेप के बाद छात्रा को खिलाया जहर
गैंगरेप के बाद छात्रा को खिलाया जहर

By

Published : Apr 2, 2021, 9:46 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 12:05 PM IST

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में चार युवकों ने ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पोल खुलने के डर छात्रा को जबरन जहर खिला दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि इस घटना के बाद जैसे-तैसे बदहवास हालत में छात्रा घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. आनन-फानन में परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते सपी देहात केशव कुमार .

दरअसल, गुरुवार की शाम को करीब साढ़े तीन बजे थाना सरधना इलाके की रहने वाली एक छात्रा घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन ट्यूशन क्लास नहीं पहुंची. परिजनों का आरोप है कि बीच रास्ते से गांव के ही चार युवकों ने न सिर्फ छात्रा को अगवा कर लिया बल्कि सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें-प.बंगाल चुनाव : ममता के गढ़ में अमित शाह, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

पीड़िता को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिली तो, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि थाना सरधना इलाके के गांव में एक छात्रा के पिता ने तहरीर देकर चार युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहरीले पदार्थ के सेवन से पीड़ित छात्रा की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details