हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से गिरा कोचिंग छात्र. कोटा.विज्ञान नगर इलाके में एक कोचिंग छात्र के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से गिरने का मामला सामने आया है. इसमें छात्र ने खुद छलांग लगाई या फिर किसी हादसे का शिकार हुआ, इस संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है. घायल अवस्था में छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. साथ ही महाराष्ट्र निवासी उसके परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गई है.
विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि एक 17 वर्षीय छात्र के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से गिरने की सूचना मिली थी. छात्र पूरी तरह से बेहोशी की स्थिति में है. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में फिलहाल छात्र के बयान नहीं लिए जा सके हैं. घटना रविवार सुबह 5:00 बजे की है. मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
पढ़ें. Kota News: कोटा में बिहार के छात्र ने की सुसाइड की कोशिश, कर रहा था सेल्फ स्टडी
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के चिखली निवासी छात्र के पिता को सूचना दी गई है. छात्र बीते 2 सालों से कोटा में रहकर ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. 31 जनवरी को जेईई मेन की परीक्षा थी. आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने आत्महत्या की कोशिश की है.
4 दर्जन से ज्यादा जगह फ्रैक्चर :छात्र करीब 50 फीट के आसपास ऊंचाई से गिरा है. इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद उसके शरीर पर 4 दर्जन से ज्यादा फ्रैक्चर हैं. इनमें हाथ, पैर, रीड़ की हड्डी, पसलियां, छाती, मुंह और कमर में कई फ्रैक्चर हैं. इसके अलावा उसके कंधे, हाथ की कलाइयां और पैर की भी हड्डियां कई जगह से टूटी है. मुंह के बल गिरने के कारण छात्र के चेहरे की तरफ ज्यादा चोट लगी है.