भुवनेश्वर : देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. इस बीच ऑनलाइन में पढ़ाई (online education) ने एक छात्र की जान ले ली. यह घटना ओडिशा के रायगड़ा जिला स्थित पद्मपुर प्रखंड के कंधापेंद्रगुड़ा गांव की है. मृतक की पहचान नरहरि जगरंगा का बेटा एंड्रिया जगरंगा (13) है. एंड्रिया कटक के एक मिशनरी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था.
जानकारी के मुताबिक, गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी (no internet connection) की वजह से एंड्रिया अन्य छात्रों के साथ ऑनलाइन क्लास के लिए पहाड़ की चोटी पर चढ़ा था. इस दौरान उसका पैर फिसलने की वजह से वह पहाड़ी से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.