दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : काल बनी ऑनलाइन क्लास, पहाड़ से गिरकर छात्र की मौत - rayagada of odisha

ऑनलाइन क्लास के दौरान पहाड़ की चोटी से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई. दरअसल, गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी के कारण गांव के कुछ छात्र ऑनलाइन क्लास के लिए पहाड़ पर चढ़े थे. यह घटना ओडिशा के रायगड़ा जिला स्थित पद्मपुर प्रखंड के कंधापेंद्रगुड़ा गांव की है.

काल बनी ऑनलाइन क्लास
काल बनी ऑनलाइन क्लास

By

Published : Aug 19, 2021, 2:25 PM IST

भुवनेश्वर : देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. इस बीच ऑनलाइन में पढ़ाई (online education) ने एक छात्र की जान ले ली. यह घटना ओडिशा के रायगड़ा जिला स्थित पद्मपुर प्रखंड के कंधापेंद्रगुड़ा गांव की है. मृतक की पहचान नरहरि जगरंगा का बेटा एंड्रिया जगरंगा (13) है. एंड्रिया कटक के एक मिशनरी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था.

जानकारी के मुताबिक, गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी (no internet connection) की वजह से एंड्रिया अन्य छात्रों के साथ ऑनलाइन क्लास के लिए पहाड़ की चोटी पर चढ़ा था. इस दौरान उसका पैर फिसलने की वजह से वह पहाड़ी से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

पढ़ें :सीमा विवाद : ओडिशा ने विवादित कोटिया पंचायत क्षेत्र में अवरोधक लगाए, पुलिस तैनात की

उसके साथ गए अन्य छात्रों ने इसकी खबर गांववालों को दी. घटनास्थल पर गांववाले और दमकल कर्मी पहुंचे और छात्र को ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details