उन्नावः जिले के पुरवा ब्लॉक के अथवा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र धैर्य सिंह की प्रतिभा को देखकर हर कोई कायल हो गया है. कोई इस बालक को उन्नाव का गूगल बॉय बता रहा है, तो कोई उन्नाव का चाणक्य. वहीं, कुछ लोग तो केलकुलेटर को भी मात देने वाला छात्र बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया जा रहा था, जिसमें एक कक्षा 3 का पढ़ने वाला छात्र जिसकी गणितीय प्रतिभा को देख सभी हतप्रभ रह गए.
विकासखंड पुरवा के एआरपी आलोक अवस्थी ने बताया कि धैर्य 100 तक की संख्याओं के घनों और वर्ग कैलकुलेटर से भी तेज कर लेते हैं. जनपद स्तरीय अधिकारी भी बच्चे की इस प्रतिभा के कायल हो गए हैं, जो भी बच्चे से कोई संख्या का क्यूब और स्क्वायर पूछता है बच्चा उनके केलकुलेटर के कैलकुलेशन से पहले ही फटाक से जवाब दे देता है. कार्यक्रम में मौजूद एसआरजी अखिलेश शुक्ला, विश्वनाथ ने बच्चे से कई प्रश्न किए और बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए उन्नाव की चाणक्य की उपाधि दे डाली.