दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नकल करने पर स्कूल में टीचर ने की बेइज्जती, 7वीं के छात्र ने फांसी लगाई - सातवीं के छात्र ने कर ली आत्महत्या

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को सातवीं के छात्र ने टीचर के पिटाई से आहत होकर फांसी लगा ली. अपने सुसाइड नोट में बच्चे ने लिखा है कि स्कूल में बायोलॉजी परिक्षा के दौरान छात्र को नकल करता देख टीचर ने उसकी पिटाई की, फिर अन्य छात्रों के सामने अपमानित किया था. सुसाइड करने वाले बच्चे ने लिखा कि इस गलती के लिए उसे गलती सुधारने के लिए एक और मौका देना चाहिए था.

7वीं के छात्र ने फांसी लगाई
7वीं के छात्र ने फांसी लगाई

By

Published : Sep 23, 2022, 8:51 PM IST

रायबरेलीःमिल एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कॉलोनी में गुरुवार देर शाम 7वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गुरुवार को स्कूल में उसकी परीक्षाएं चल रही थी और टीचर ने उसे नकल करते हुए देख लिया था. इसके बाद टीचर ने उसकी पिटाई कर दी. सुसाइड नोट में बच्चे ने लिखा है कि उसे इस गलती के लिए क्लास में अपमानित किया गया. इसके बाद सारे बच्चे शेम-शेम बोलने लगे.

दर्ज एफआईआर के अनुसार, जवाहर विहार कॉलोनी का रहने वाला यश शहर के रतापुर के सेंट पीटर स्कूल में सातवीं क्लास का छात्र था. गुरुवार को उसकी बायोलॉजी की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान उसको चीटिंग करते हुए उसे टीचर ने देख लिया. टीचर ने पहले उसकी पिटाई कर दी, फिर प्रिंसिपल के ऑफिस में ले गई. क्लास में भी उसे साथियों के सामने अपमानित किया गया, जिसके बाद बच्चों ने शेम-शेम बोलकर उसका मजाक उड़ाया. स्कूल में हुई इस घटना से यश आहत हो गया. बहन के साथ घर लौट रहा यश रास्ते भर गुमसुम बना रहा. घर पहुंचने पर उसने खाना भी नहीं खाया. इसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर पंखे के हुक से फांसी लगा ली.

गुरुवार शाम को जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो घर वालों ने आवाज दी. जब काफी देर तक उसने जवाब नहीं दिया तो परिजन ने कमरे में देखा तो वह फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. आनन-फानन परिजनों इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो छात्र द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट बरामद हुआ.

सुसाइड नोट में यश ने लिखा था कि मैंने पेपर में चीटिंग की. बॉयोलॉजी के पेपर में. मैं मरने जा रहा हूं. इसके लिए मेरे मम्मी पापा, अंकल-आंटी को दोष मत देना. गलती करने के बाद किसी को एक और मौका देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मैं अपनी गलती पर खूब रोया. मैं शर्मिदा था. मेरे साथियों ने मुझे शेम-शेम बोला. अब मेरा दिमाग मेरे वश में नहीं है. मुझे बुरे ख्याल आ रहे हैं. मैं अपने मम्मी-पापा, टीचर्स और दोस्तों को सॉरी बोलता हूं.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच कर रही है. सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि सातवीं के छात्र के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. परिजनों की तहरीर पर टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है..

ये भी पढ़ेंःबरेली में दूसरे समुदाय के युवक ने कक्षा 9 की छात्रा को दी उठा ले जाने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details