दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर से लेकर नोएडा तक भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7, पीएम मोदी ने ली जानकारी - Earthquake in Jammu Kashmir

जम्मू कश्मीर से लेकर नोएडा तक भूकंप के झटके
जम्मू कश्मीर से लेकर नोएडा तक भूकंप के झटके

By

Published : Feb 5, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 12:16 PM IST

12:14 February 05

पीएम मोदी ने ली जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

10:22 February 05

आज सुबह 9:45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में आया भूकंप

नई दिल्ली: कश्मीर, नोएडा और अन्य इलाकों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. लोगों के मुताबिक जमीन काफी तेज हिली थी जिस वजह से सभी डर गए. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर 5.7 की तीव्रता वाला भूकंप आज सुबह 9:45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में आया. भूकंप से अभी किसी तरह के जान माल के खतरे की खबर सामने नहीं आई है. इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके की तीव्रता 5.3 रही थी. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान ताजिकिस्तान बॉर्डर पर बताया जा रहा था. वहीं, चंड़ीगढ़ में भी झटके महसूस किए गए.

10:03 February 05

घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?

भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं. सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं. यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है. वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.

Last Updated : Feb 5, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details