नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात जोरदार झटके महसूस किए गए, अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया.
रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग इमारतों से बाहर निकल आए और हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए. जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा उत्पन्न एक स्वचालित रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए.
रिपोर्टों के अनुसार, तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान सहित 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के कलाफगन से 90 किमी दूर माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित उत्तरी भारतीय राज्यों में भूकंप के झटके कई सेकेंड तक रहे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.