हैदराबाद : दीपावली को लेकर किए गए फैब इंडिया के एक ट्वीट पर विवाद गहरा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कहा कि दीपावली को 'जश्न-ए-रिवाज' कहना कहीं से भी उचित नहीं है. विवाद बढ़ते ही फैब इंडिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.
फैब इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा, 'जैसा कि हम प्यार और प्रकाश के त्योहार का स्वागत करते हैं, फैब इंडिया द्वारा जश्न-ए-रियाज एक ऐसा संग्रह है जो खूबसूरती से भारतीय संस्कृति को श्रद्धांजलि देता है.'
फैब इंडिया ने कहा, 'इस दिवाली पहले से कहीं अधिक हम सभी मित्रों और परिवार से घिरे रहने के लिए आभारी हैं. यह संग्रह अपनेपन की भावना का प्रतीक है. आपसे शिल्प को अपनाने का आग्रह करता है. ऐसा कोई कारण नहीं है कि हमारे कारीगरों का सम्मान करके अपनी जड़ों को जश्न मनाना रोजमर्रा का हिस्सा न हो. फैब इंडिया द्वारा जश्न ए रिवाज एक ऐसा संग्रह है जो भारतीय संस्कृति को खूबसूरती से श्रद्धांजलि देता है, एक संग्रह जो देश के रंग, माहौल और व्यक्तित्व को गले लगाता है.
फैब इंडिया की तरफ से नौ अक्टूबर को यह ट्वीट किया गया था. इसमें कुछ पुरुष और महिला मॉडलों को साड़ी और कुर्ते पजामे में दिखाया गया था. कंपनी ने लिखा- हम प्यार और रोशनी के त्योहार का स्वागत कर रहे हैं. फैब इंडिया की तरफ से जश्न-ए-रिवाज कलेक्शन पेश है. विवाद बढ़ने के बाद फैब इंडिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
फैब इंडिया का ट्वीट, अब डिलीट कर दिया गया है भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दीपावली जश्न एक रिवाज नहीं है. हिंदू त्योहारों को जानबूझकर अब्राहमीकरण किया जा रहा है. मॉडल्स भी पारंपरिक हिंदू कपड़ों में नहीं हैं. इसका विरोध और बहिष्कार होना चाहिए. फैब इंडिया जैसी किसी भी ब्रांड को ऐसी हरकत के लिए आर्थिक नुकसान झेलना चाहिए.