जालोर. जिले के सांचौर शहर के पीडब्ल्यूडी रोड पर स्थित रावणा राजपूत समाज धर्मशाला के बाहर बनी दुकान में सोमवार रात में तेज धमाके के बाद एक दुकान की शटर के टुकड़े करीब 150 फीट दूर जाकर गिरे. इस दौरान दुकान के बाहर बाइक पर खड़े दो युवक भी धमाके के साथ लगी आग की चपेट में आ गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से झुलस गया. जिसको शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया था. हालांकि, तेज धमाके के साथ आग लगने के कारणों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. एसडीएम शैलेंद्र सिंह, डिप्टी रूप सिंह इंदा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं, दमकल की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अनुसार छोगाराम पुत्र सदराम बिश्नोई निवासी गौड़ा की मौत हो चुकी है, जबकि प्रवीण पुत्र जयराम बिश्नोई निवासी चौरा की स्थिति गंभीर है, जिसको उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया है.