लखनऊ/मेरठ/जौनपुर: बीती 3 अक्टूबर की दोपहर 2:53 बजे करीब आए भूकंप के तेज झटके के ठीक 1 महीने बाद राजधानी लखनऊ समेत 50 जिलों में 3 नवंबर की रात करीब 11:34 बजे एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का एपिक सेंटर नेपाल में था जो जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे स्थित था. राजधानी लखनऊ सहित आसपास जिलों के लोगो में इसको लेकर काफी दहशत फैल गई. झटके महसूस होने के बाद लोग अपने मकानों से निकलकर सड़क पर आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, बरेली, मेरठ, हरदोई, गोरखपुर, जौनपुर समेत करीब 50 से अधिक जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
एचफटी व एमबीटी के बीच में स्थित है भूकंप का केंद्र
लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अजय आर्या ने बताया कि यह भूकंप हिमालय प्लेट में आया है. यह भूकंप हिमालय फ्रंटल थ्रस्ट (एचफटी) व मेन बाउंड्री थ्रस्ट (एमबीटी) के बीच में आया है. उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होने के कारण इसकी तीव्रता अधिक महसूस की गई और यह जमीन में बहुत लंबी दूर तक असर पहुंचाता रहा इसीलिए इसका झटका पटना तक महसूस किया गया है.
प्रोफेसर आर्या ने बताया कि 2 नवंबर को नेपाल में शाम को डिक्टेटर स्केल पर 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, उसके ठीक 24 घंटे बाद या भूकंप आया है. उन्होंने बताया कि यह भूकंप काफी शैलो फोकस था, ऐसे भूकंप भू विज्ञान की भाषा में काफी खतरनाक माने जाते हैं. उन्होंने बताया कि बीते 1 महीने में हिमालय प्लेट्स पर यह भूकंप के लगातार तीसरा झटका है. इसका मुख्य कारण धरती के नीचे जो प्लेट हैं वह अपने आप को एडजस्ट कर रही हैं.
प्रो. आर्या ने बताया कि नेपाल से इधर भारत की तरफ की जो मैदानी क्षेत्र है वह हिमालय फ्रंटल थ्रस्ट के नाम से जाना जाता है इस पर आम तौर पर बालू पत्थर से बना हुआ है जो गंगा के मैदान में स्थित है ऐसे में इस भूकंप के एपिक सेंटर धरती के इतने करीब होने के बाद भी इसका ज्यादा व्यापक असर देखने को नहीं मिला. उन्होंने बताया कि वही नेपाल की तरफ की जो भूमिगत जमीन है वह मैन बाउंड्री थ्रस्ट के नाम से जाना जाता है यह मूल रूप से काफी ठोस पत्थरों का बना हुआ है. अगर यह भूकंप कुछ और चंद सेकेंड अधिक होता तो यह दोनों तरफ काफी तबाही ला सकता था.
मेरठ और जौनपुर में दहशत में आए लोग घरों से भागे
मेरठ और जौनपुर में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. करीब बीस सकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घरों से भागकर सड़कों पर आ गए.
इस वजह से तेज झटके महसूस किए गए
प्रो. अजय आर्या ने बताया कि यह भूकंप 3 अक्टूबर को आए भूकंप की तरह काफी छीछली गहराई में स्थित था. इस तरह के भूकंप को विज्ञान की भाषा में सेलो फोकस भूकंप कहते हैं. उन्होंने ने बताया कि यह भूकंप मेन सेंट्रल थ्रस्ट के ऊपर आया है यह पूर्णत कठोर पत्थरों पर स्थित है. जिसके वजह से यह झटका जितने तेज होते नहीं है उससे अधिक तेजी से सतह पर महसूस किए गए हैं.