केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मांगा 1 करोड़ का मुआवजा जोधपुर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार को एक व्यक्ति ने एक महिला का बलात्कार किया और उसे जिंदा जला दिया. रेप पीड़िता महिला की जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद से आक्रोशित लोगों ने महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गए और 1 करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी समेत अन्य मांग कर रहे हैं. उन्होंने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने से भी इनकार कर दिया है.
वहीं, इस घटना पर भाजपा ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इस घटना को लव जिहाद का उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था की वजह से ऐसे लोग खुलेआम इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंत्री के सामने पीड़िता के परिजनों ने पचपदरा के पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने घटना के बाद उन पर लगातार दबाव बनाया. उनके जमीनों के कागजात थाने ले गए और उन्हें भी थाने में बैठा दिया. जब समाज के लोग एकत्र हुए तो मामला दर्ज हुआ.
अस्पताल के बाहर धरना दे रहे लोगों ने 1 करोड़ रुपए का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके अभाव में धरने से उठने से इंकार कर दिया है. मंत्री चौधरी ने आरोप लगाया कि इस तरह के मामले में भी पुलिस अधिकारी राजनीति करते. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए या. उन्होंने परिजनों की मांग पूरी करने के लिए अपना प्रयास करने का भी आश्वासन दिया.
नेता प्रतिपक्ष का ट्वीट : गहलोत सरकार पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया और लिखा- बाड़मेर के बालोतरा में महिला से दुष्कर्म के बाद उसे जलाने की घटना गहलोत के जंगलराज को दर्शाता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो राजस्थान के गृह विभाग के मुखिया भी है, वह राज्य की लचर कानून व्यवस्था के लिए पूर्णतया जिम्मेदार है.
दूरी बनाकर की बात :मंत्री कैलाश चौधरी खुद कोरोना पॉजिटिव हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी गाड़ी से ही परिजनों और सभी लोगों से दूरी बनाकर बात की. उन्होंने मौके पर पुलिस के अधिकारियों से साफ कहा कि इस प्रकरण में न्याय होना चाहिए. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. कैलाश चौधरी ने ट्वीट कर इस मामले में जल्द दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और लिखा- प्रदेश कांग्रेस के कुशासन में व्याप्त यह जंगलराज आज प्रदेश के हर आमजन के लिए श्राप बन चुका है और गृहमंत्री का पद लिए बैठे गहलोत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था से आंख मूंद लीं है.
पढ़ें. Barmer Rape Case: दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने का मामला, विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
मोर्चरी पर धरना :पचपदरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को महिला के घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब उसे लगा कि वह चुप नहीं रहेगी तो आरोपी ने पीड़िता पर थिनर डाल कर आग लगा दी. पीड़िता की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी बहन कमरे में पहुंची तो आरोपी उसे धक्का देकर भाग गया. परिजन पीड़िता को लेकर पहले बालोतरा के सरकारी अस्पताल गए जहां उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान महिला की शुक्रवार को मौत हो गई.
बाड़मेर एसपी यह बोलेःजिला पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा कि शुक्रवार को जोधपुर में पीड़िता के इलाज के दौरान जांच अधिकारी सीओ पचपदरा ने पीड़िता के मृत्युकालानी बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए. उन्होंने बताया कि अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की इलाज के दौरान देर रात मृत्यु हो गई है. नामजद आरोपी को पूछताछ के बाद कल देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि पुलिस अभिरक्षा में है, जिसे जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा.
वहीं, कानूनन कार्रवाई, आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर पीड़िता के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है. परिजन जोधपुर अस्पताल में धरने बैठे हुए हैं. इस पर जवाब देते हुए बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि पीड़ित से जिला और रेंज स्तर के अधिकारी मृतका के परिजनों से वार्ता कर रहे हैं.