दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग, रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा - name change controversy

महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर जारी विवाद के मद्देनजर रेलवे पुलिस बल ने शहर के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है. आरपीएफ के निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि निरंतर गश्त के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) तथा राजकीय रेलवे बल (जीआरपी) को तैनात किया गया है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jan 5, 2021, 8:50 PM IST

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर जारी विवाद के मद्देनजर रेलवे पुलिस बल ने शहर के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किए जाने का मुद्दा बीते कुछ दिनों से राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.

लगातार गश्त करेगी पुलिस
आरपीएफ के निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि निरंतर गश्त के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) तथा राजकीय रेलवे बल (जीआरपी) को तैनात किया गया है. स्टेशन परिसर की सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि हम केवल उन्हीं लोगों को प्लेटफॉर्म पर जाने दे रहे हैं, जिनके पास वैध टिकट होते हैं.

उन्होंने बताया कि ये कदम इसलिए उठाए गए हैं, क्योंकि 2019 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवकों ने स्टेशन के साइनबोर्ड को तोड़ने तथा उन पर संभाजी नगर लिखने का प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें-कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी

शिवसेना की यह पुरानी मांग
शिवसेना दो दशक से भी अधिक समय पहले से औरंगाबाद का नाम बदलकर इसे संभाजीनगर करने की मांग कर रही है. इस संबंध में जून 1995 में औरंगाबाद नगर निगम में एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे बाद में कांग्रेस के एक पार्षद ने उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी.

शिवसेना ने हाल में कहा कि नाम में बदलाव जल्द ही होगा, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details