औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर जारी विवाद के मद्देनजर रेलवे पुलिस बल ने शहर के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किए जाने का मुद्दा बीते कुछ दिनों से राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.
लगातार गश्त करेगी पुलिस
आरपीएफ के निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि निरंतर गश्त के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) तथा राजकीय रेलवे बल (जीआरपी) को तैनात किया गया है. स्टेशन परिसर की सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि हम केवल उन्हीं लोगों को प्लेटफॉर्म पर जाने दे रहे हैं, जिनके पास वैध टिकट होते हैं.
उन्होंने बताया कि ये कदम इसलिए उठाए गए हैं, क्योंकि 2019 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवकों ने स्टेशन के साइनबोर्ड को तोड़ने तथा उन पर संभाजी नगर लिखने का प्रयास किया था.