हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में राज्य की सीमाओं पर जांच करने का काम किया जा रहा है. इसमें पुलिस और चिकित्सा अधिकारी बॉर्डर पर प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच के साथ उसके तापमान की भी जांच कर रहे हैं.
इसमें विशेषकर अधिकारी महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमाओं पर व्यक्तियों के तापमान की जांच कर रहे हैं जिसमें आदिलाबाद, आसिफाबाद, निर्मल, मंचेरियल, निजामाबाद, कामारेड्डी जिले शामिल हैं. इसके अलावा कर्नाटक-तेलंगाना की सीमा में संगारेड्डी और महबूबनगर जिले के प्वाइंट्स में भी जांच की जा रही है.