हैदराबाद : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संग सेल्फी लेने मामले पर कार्रवाई की तैयारी है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि पुलिसकर्मियों के सेल्फी फोटो मामले में जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है. फोटो के माध्यम से पहचान की जा रही है.
बता दें, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 4 लोगों के साथ प्रियंका गांधी को आगरा में अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलने जाने की अनुमति दी थी. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ कुछ महिला पुलिस कर्मियों की सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है. मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.
पढ़ें:मोदी शासन में एक साल में सबसे ज्यादा बढ़े पेट्रोल के दाम : कांग्रेस