कन्नौज में आवारा कुत्तों का आतंक, 13 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला कन्नौजः इत्रनगरी कन्नौज में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को माता-पिता से किसी बात पर नाराज होकर घर से निकले 13 साल के किशोर को रास्ते में कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और हमला कर दिया. कुत्तों ने किशोर को नोच-नोचकर डार डाला. जब काफी देर तक किशोर घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह मकरंदनगर स्थित पावर हाउस के पास सड़क किनारे किशोर का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला.
किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है किशोर मंगलवार रात को घर से नाराज होकर निकला था. घर वापस न आने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित कांशीराम कॉलोनी का है. यहां ओंमकार कुशवाहा अपने परिवार के साथ रहते हैं.
मंगलवार की उनके बेटे प्रिंस (13) का किसी बात को लेकर परिजनों से झगड़ा हो गया था. प्रिंस नाराज होकर परिजनों को बिना बताए घर से चुपचाप निकल गया. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उसके ऊपर हमला बोल दिया. कुत्तों ने उसे नोच-नोचकर मार डाला. बुधवार की सुबह शहर के मकरंदनगर मोहल्ला स्थित पावर हाउस के पास सड़क किनारे उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया. बेटे का शव मिलने की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. क्षत विक्षिप्त अवस्था में शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया.
पिता ओमकार ने बताया कि रात को घर में कुछ विवाद हो गया था. इससे नाराज होकर बेटा घर से चला गया. जब वह काफी देर तक नहीं लौटा, तो खोजबीन की गई. कब्रिस्तान समेत रात दो बजे तक उसकी तलाश की गई. सुबह तीन बजे सूचना मिली कि बेटे को कुत्तों ने नोचकर मार दिया और शव सड़क किनारे पड़ा है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि लड़के को कुत्तों के झुंड ने नोच नोचकर मार डाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःझीलों और तालाबों पर अवैध कब्जे सुखा रहे धरती की कोख