बूंदी.राजस्थान के बूंदी जिले जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. जिसमें उस बालक की मौत हो गई. घटनाक्रम गांव से थोड़ी दूरी पर हुआ था. इसके चलते बीच-बचाव के लिए भी मौके पर कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में आवारा कुत्ते बालक पर काफी देर तक हमला करते रहे. बाद में जब ग्रामीण वहां से गुजरे तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद ग्रामीण उसे इलाज के नजदीक के अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मृतक बालक जिले के तीखाबरड़ा निवासी 12 वर्षीय मांगीलाल पुत्र भोजराज गुर्जर है. मांगीलाल आज सुबह बालक 6:00 बजे अपने घर से खेत पर जा रहा था. इसी दौरान तीन आवारा श्वान उसके पीछे पड़ गए. मांगीलाल ने श्वानों से बचने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. उसके पूरे शरीर पर श्वानों के काटने के निशान मिले हैं. इसके चलते वह मौके पर बेहोश हो गया. उसके बावजूद भी श्वान उस पर हमला करते रहे. इन श्वानों ने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि बालक अधमरा नहीं हो गया.
Stray Dog Menace in Rajasthan : बूंदी में आवारा कुत्तों ने 12 वर्ष के बालक को पहुंचाया मौत के घाट
राजस्थान के बूंदी जिले में एक बालक को आवारा कुत्तों ने नोंच नोंच कर घायल कर दिया. घायल बालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वारदात गांव से थोड़ी दूर हुई इसलिए ग्रामीणों को इसकी सूचना देर से लगी और तब तक कुत्ते उस बालक को नोचते रहे.
बाद में वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. इसके साथ ही उस ग्रामीण ने बालक के परिजन को इसकी सूचना दी. उसके बाद वे बालक को अस्पताल लेकर गए. जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. मांगीलाल के सिर, हाथ और पैर में करीब 30 से 40 घाव थे. श्वानों ने उसे जगह-जगह से नोंच लिया था. हमें घटना की सूचना बालक के अस्पताल पहुंचने पर मिली. जिसके बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. जहां पर बालक के शव को कब्जे में लिया. साथ ही उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर वापस उसके परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ेंPet Dog Attacked Child: 4 साल के बच्चे पर झपटा पालतू कुत्ता, दादी ने बचाया, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज