मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला जयपुर.jराजस्थान की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में डॉग बाइटिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को एक ऐसी ही घटना सामने आई. शाहपुरा के गांव खोरालाडखानी में एक 5 साल की मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने (Stray dog attack on girl in Jaipur) झपट्टा मार कई जगह दांतों और नाखून से नौंच (Stray dog injured girl in Jaipur) डाला. जिससे बच्चे के फेफड़े तक में छेद हो गया. फिलहाल बच्ची का इलाज जेके लोन अस्पताल में जारी है.
जेके लोन अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि ये केस एसएमएस अस्पताल से रेफर होकर आया था. जिसमें बच्ची के चेस्ट एरिया में मल्टीपल डॉग बाइट हैं. इनमें गहरे बाइट भी थे जिससे फेफड़े में छेद हो गया है. फेफड़े के छेद से एयर लीक हो रही थी. इससे बच्ची के न्युमोथोरेक्स नामक बीमारी हो गई है. इसमें फेफड़ों को कवर करने वाली लेयर प्लूरा में हवा भर जाती है. जो फेफड़े को प्रेशर से कॉलेप्स करने लग जाती है.
पढ़ें:Stray Dogs Bite Boy In Jaipur: 9 साल के मासूम को 5 आवारा कुत्तों ने 40 जगह से नोचा...सीसीटीवी फुटेज आया सामने
उन्होंने बताया कि डॉ अरविंद शुक्ला की यूनिट में बच्ची का ट्रीटमेंट हो रहा है. बच्ची की कंडीशन को समझते हुए चेस्ट ट्यूब को रिटेन किया है. इसके अलावा जिन जगहों से एयर लीक कर रही थी, उन्हें सील किया गया है. अब एंटीबायोटिक, रेस्ट और फिजियोथैरेपी से लीक बंद होंगे. बच्ची फिलहाल हीमोडायनेमिकली स्टेबल है. बच्ची कितने दिनों में रिकवर करेगी ये कहना मुश्किल है. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बच्चों में हीलिंग कैपेसिटी अच्छी होती है, तो ऐसी इंजरी जल्द रिकवर कर जाती है.
पढ़ें:कोटा में पागल डॉग का आतंक, 24 लोगों को कर चुका है घायल
आपको बता दें कि सर्जरी से पहले तक मासूम बच्ची को सांस लेने में भी प्रॉब्लम हो रही (girl felt difficulty in breathing after dog bite) थी. हालांकि सर्जरी के बाद बच्ची सांस ले पा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि बच्ची पर हमला करने वाला स्ट्रीट डॉग बीते कुछ दिन में 10 से ज्यादा लोगों पर हमला कर चुका है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है.