अलीगढ़ :जिले के धनीपुर इलाके में गुरुवार की सुबह 4 साल के एक बच्चे पर आवारा सांड़ ने हमला कर दिया. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें सांड़ बच्चे पर हमला करते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियाे अब साेशल मीडिया पर भी वायरल हाे रहा है.
स्थानीय लाेगाें के अनुसार धनीपुर समेत अन्य इलाकाें में आवारा सांड़ाें का आतंक है. अक्सर गली और सड़कों पर खुलेआम सांड़ घूमते हुए देखे जा सकते हैं. नगर निगम में कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है. इसके बावजूद इन्हें पकड़वाया नहीं गया. गुरुवार की सुबह थाना गांधी पार्क इलाके के धनीपुर में 4 साल के बच्चे काे उसके दादा टहलाने के लिए ले गए थे. बच्चे को गली में छोड़कर वह किसी से मिलने चले गए.