हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में कुछ दिनों बाद कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है. कांवड़ मेले में करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचते हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन कांवड़ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा की तैयारियों में जुटा है. मगर इस बीच हरिद्वार से कुछ ऐसी तसवीरें सामने आई हैं जिन्होंने प्रशासन की नींद उड़ा दी हैं. कांवड़ मेले से पहले हरिद्वार में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिला है. ये आतंक इतना भयावह है कि इसे देखकर आपके रोंगेटे खड़े हो जाएंगे.
आवारा सांड ने बच्चे को बुरी तरह रौंदा:मामला हरिद्वार कनखल स्थित अलंकार विहार का है, जहां के सीसीटीवी कैमरे में आवारा पशुओं का आतंक कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में एक छोटा मासूम स्कूल बैग लटकाए जाता दिख रहा है. वहीं, आसपास कुछ आवारा जानवर घूमते दिखाई दे रहे हैं. कुछ ही देर बाद एक आवारा जानवर मासूम पर हमला बोल दिया है. ये हमला इतना खतरनाक है की इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में आवारा जानवर बच्चे को सींगों और लातों से मार रहा है. इसी बीच बच्चे को बचाने आये एक व्यक्ति पर भी जानवरों का झुंड हमला कर देता है. इस हमले में यह युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
27 जून का है मामला:बताया जा रहा है कि हरिद्वार के कनखल स्थित अलंकार विहार में दोपहर लगभग 12 बजे जब व्योम नाम का ये बच्चा ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे जानवरों के झुंड ने उस बच्चे पर हमला कर दिया. यह हमला इतना तेज था कि आसपास के लोग भी कुछ समझ नहीं पाए. इस बीच पास में रहने वाले आशीष ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि बच्चे को बचाने के चक्कर में उनके ऊपर भी यह जानवर हमला कर देंगे. इस घटना में सांड ने उन्हें भी बुरी तरह से घायल कर दिया.