नई दिल्ली: भारत और फ्रांस के बीच आज को होने वाली उच्चस्तरीय रणनीतिक वार्ता में सम्पूर्ण सुरक्षा सहयोग की समीक्षा किए जाने की संभावना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, 36वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता के दौरान दोनों पक्ष विस्तृत द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे जबकि फ्रांस के शिष्टमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार एमैनुएल बॉने करेंगे.
बयान के अनुसार कि दोनों पक्ष विस्तृत द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बॉने अन्य भारतीय हस्तियों से भी मिलेंगे. 35वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता नवंबर, 2021 में पेरिस में हुई थी. गौरतलब है कि पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस में मुलाकात की थी. भारत और फ्रांस 1998 से रणनीतिक साझेदार हैं. यह साझेदारी गहरे आपसी विश्वास, रणनीतिक स्वायत्तता में अटूट विश्वास, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और सुधार व बहुपक्षवाद से बनी बहुध्रुवीय दुनिया में भरोसे के ठोस आधार पर टिकी है.