कोप्पल (कर्नाटक): कनिष्ठ सहायक पदों के लिए KPTCL भर्ती परीक्षा रविवार को कर्नाटक में आयोजित की गई. कोप्पल में पूरी बाजू की शर्ट पहनकर आने वालों को परीक्षा में प्रवेश से रोक दिया गया. इस पर कुछ उम्मीदवारों ने अपनी शर्ट की आस्तीन काटकर परीक्षा में भाग लिया. यह अजीबोगरीब घटना कोप्पल तालुक के भाग्यनगर के नवचेतना पब्लिक स्कूल सेंटर (Navachetana Public School Center in Bhagyanaga) में हुई.
कर्नाटक में शर्ट की बाजू काटने के बाद दे सके परीक्षा - कर्नाटक में हाफ बाजू शर्ट वालों ने दी परीक्षा
कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां केपीटीसीएल भर्ती परीक्षा में फुल बाजू शर्ट वाले परीक्षार्थियों को एक सेंटर पर रोक दिया गया. जब उन्होंने शर्ट की बाजू काटी तब उन्हें परीक्षा देने की इजाजत मिली.
शर्ट की बाजू काटने के बाद परीक्षा दे सके छात्रt
कुछ भर्ती परीक्षाओं में हाल ही में हुई अनियमितताओं के कारण सरकार ने सख्त नियम लागू किए है. साथ ही हाफ स्लीव शर्ट पहनने का सुझाव दिया था. इसी के चलते पूरी बाजू की शर्ट पहनकर आने वालों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से रोका गया.
पढ़ें- केरल: छात्राओं से अंडरगार्मेंट्स उतरवाने के मामले में पांच महिलाएं गिरफ्तार