दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांप का इंतकाम ! यकीन न हो तो पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक के कोप्पला जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सांप के काटने से महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने सांप को मार दिया. इसका बदला लेने के लिए सांप के बच्चों ने महिला के परिजनों को डस लिया.

revenge
revenge

By

Published : May 13, 2021, 11:05 PM IST

बेंगलूरु :कर्नाटक के कोप्पला जिले के कुष्टगी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक सांप ने पहले महिला की जान ले ली फिर महिला के परिजनों ने सांप को मार दिया जिसके बाद सांप के बच्चों ने परिजनों को डस लिया.

दरअसल, एक सांप ने निर्मला परशुराम नाम की महिला को डस दिया जिसके बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला के परिजन बसवराज बीरप्पा और शरणप्पा ने सांप को मार दिया. यह किस्सा यहीं नहीं खत्मा हुआ, सांप की मौत के बाद सांप के बच्चों ने दोनों परिजनों को डस लिया.

घायल परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें :-किसानों की मानवीयता, घायल कोबरा को दिया जीवनदान

घटना कि जानकारी मिलते ही सीपीआई निंगप्पला रुद्रप्पागोला और पीएसआई अशोक बेवूर ने घर के बाकी सदस्यों को बाहर निकाला और घर पर सांप के बच्चों की तलाश की गई. इसको लेकर हनुमान सागर स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details