बेंगलूरु :कर्नाटक के कोप्पला जिले के कुष्टगी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक सांप ने पहले महिला की जान ले ली फिर महिला के परिजनों ने सांप को मार दिया जिसके बाद सांप के बच्चों ने परिजनों को डस लिया.
दरअसल, एक सांप ने निर्मला परशुराम नाम की महिला को डस दिया जिसके बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला के परिजन बसवराज बीरप्पा और शरणप्पा ने सांप को मार दिया. यह किस्सा यहीं नहीं खत्मा हुआ, सांप की मौत के बाद सांप के बच्चों ने दोनों परिजनों को डस लिया.