दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : यहां ग्रामीण करते हैं वन की सुरक्षा, अवैध कटाई से बचे हैं पेड़ - Sal forest of Bhatiguda village

जगदलपुर मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भाटीगुड़ा गांव पूरे बस्तर के लिए मिसाल बना हुआ है. यहां के ग्रामीण जंगल की सुरक्षा और पर्यावरण के लिए कई साल से जंगल की रक्षा में जुटे हुए हैं. लगभग 100 एकड़ में लगे 'साल वन' की रक्षा कर रहे हैं. यही वजह है कि आज तक इस वन में पेड़ों की अवैध कटाई नहीं हुई है.

village
village

By

Published : Feb 15, 2021, 4:27 PM IST

बस्तर :छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासी अंचलों के ग्रामीण जल, जंगल और जमीन को अपनी सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं. इसे बचाए रखने के लिए वे लगातार संघर्ष करते आए हैं. खासकर बस्तर में वनों का काफी महत्व है क्योंकि यह ग्रामीणों के आय का भी मुख्य स्रोत है. ग्रामीण बस्तर के वन को न केवल अपनी आय का स्रोत मानते हैं बल्कि पूजा और देखभाल भी करते हैं.

ग्रामीण वनों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. वन विभाग का भी इस वन में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं है. विभाग को न ही इस वन के देखरेख के लिए वन कर्मचारी लगाने की जरूरत है और न ही वन प्रबंधन समिति बनाने की जरूरत पड़ी. विभाग इस वन परिक्षेत्र के सुरक्षा के लिए पूरी तरह से निश्चिंत है. हालांकि इस साल वन क्षेत्र में वन विभाग को भी कटाई की अनुमति ग्रामीणों ने नहीं दी है.

छत्तीसगढ़ : यहां ग्रामीण करते हैं वन की सुरक्षा

वनों की रक्षा को समर्पित ग्रामीण

खास बात यह है कि यहां के ग्रामीण वनों की रक्षा के लिए उनके ही गांव के एक सदस्य को अपना अध्यक्ष चुनते हैं. जिसकी जवाबदेही वन की रक्षा के लिए सभी ग्रामीणों को गाइड करना होता है. अध्यक्ष गांव से चंदा इकट्ठा करता है. पेड़ों को कटाई से बचाने के लिए रात में निगरानी के लिए चौकीदार तैनात करता है. इसके बाद उसे बाकयदा मानदेय भी दिया जाता है. जंगल के अध्यक्ष लखूराम का कहना है कि इस गांव के ग्रामीण पीढ़ी दर पीढ़ी इस जंगल की रक्षा करते आ रहे हैं. दादा परदादा के समय से इस जंगल को अपना परिवार का सदस्य मानते हैं. यही वजह है कि आज भी इस वन को घर का सदस्य मान कर इसकी पूरी तरह से देखभाल की जाती है.

पेड़ों की कटाई पर सख्त पाबंदी

अध्यक्ष ने बताया कि 100 एकड़ में फैली साल वन में एक भी पेड़ की अवैध कटाई नहीं हुई है. हालांकि दूसरे गांव के ग्रामीणों ने धोखे से कटाई की थी. इसकी जानकारी लगने पर उनसे जुर्माना भी वसूला गया था. वसूले गए जुर्माने को वन के रक्षा के लिए खर्च किया जाता है. अध्यक्ष का कहना है कि बकायदा इस वन की पूजा पाठ भी ग्रामीण करते हैं. हर साल ग्रामीण दियारी त्योहार के दौरान जंगल में गोवर्धन पूजा करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि केवल बस्तर दशहरा पर्व के दौरान ही यहां से एक विशेष लकड़ी रथ निर्माण के लिए दी जाती है. बाकी गांव के लोग इस वन के लकड़ी का किसी तरह का कोई उपयोग नहीं करते हैं.

वन की रक्षा करते हैं यहां के युवा

भाटीगुड़ा गांव के युवा और ग्रामीणों का कहना है वे भी अपने खाली समय पर वन की रक्षा के लिए लगे रहते हैं. आगामी दिनों में यहां के युवा और ग्रामीणों ने खाली जगह में पौधरोपण करने की भी बात कही है. उनका कहना है कि पेड़ हैं, तो हम हैं. इस पेड़ को बचाने की जिम्मेदारी गांव के बड़े लोगों के साथ-साथ युवाओं की भी है. पेड़ों को बचाने के लिए गांव वाले जुट जाते हैं. हालांकि जब पेड़ पूरी तरह से सूख जाता है, तो उन लकड़ियों को रख दिया जाता है. साल वन से ग्रामीणों को किसी तरह की आय नहीं होती है. बावजूद इसके ग्रामीण साल वन को पूरी तरह से अपने निगरानी में रखकर देखभाल करते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि जंगल केवल उनके लिए आय का साधन नहीं होता, बल्कि पर्यावरण का संतुलन रखने के लिए वनों को बचा रहे हैं.

वन विभाग भी नहीं करता मनमानी

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्हें वन विभाग की ओर से किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती है. ग्रामीणों ने विभाग से कोई मांग नहीं की है. यहां तक कि वन विभाग के लोगों को भी पेड़ को काटने की पूरी तरह से मनाही है. रिजर्व फॉरेस्ट एरिया होने के बावजूद वन विभाग इस जंगल में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करता. ग्रामीणों का कहना है कि उनका मकसद यह है कि पीढ़ी दर पीढ़ी जो प्रथा वन को बचाने के लिए चली आ रही है. वह हमेशा कायम रहे. आने वाली पीढ़ी को भी इस वन को बचाए रखने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने का संकल्प दिया जाता है. यही नहीं यहां के ग्रामीणों के लिए यह वन एक परिवार के सदस्य की तरह है. इसलिए इसकी देखभाल ठीक उसी प्रकार की जाती है, जैसे पिता अपने बेटे और बेटी का देखभाल करता है.

यह भी पढ़ें-पीएम के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर अभिनेत्री ओविया के खिलाफ केस

ग्रामीण जागरूक तो रुक जाएगी अवैध कटाई
वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि भाटीगुड़ा गांव के लोग अपने वन के महत्व को भली-भांति जानते हैं. यही वजह है कि इतने साल से भाटीगुड़ा में कभी भी कोई बीट गार्ड या वन कर्मचारियों की वनों की रक्षा के लिए ड्यूटी लगाने की जरूरत तक नहीं पड़ी है. विभाग के अधिकारियों का मानना है अगर जिले के सभी ग्रामीण अपने वन के लिए जागरूक हो जाएं, तो बस्तर में किसी भी कीमत पर अवैध वन कटाई नहीं हो सकती. ऐसा अगर सभी ग्रामीण करे तो यहां पर्यावरण संतुलन हमेशा कायम रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details