दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच विजय सिंगला के राजनीतिक सफर की कहानी - विजय सिंगला भ्रष्टाचार का मामला

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ.विजय सिंगला ने बड़ी तेजी से राजनीति में अपना परचम लहराया. कभी दंत चिकित्सालय चलाने वाले विजय सिंगला मंत्री बने तो उनके क्षेत्र के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन आज अच्छे इरादों की कमी के कारण वह कानून के शिकंजे में फंस गए हैं.

story of Vijay Singla political journey in the face of allegations of corruption
भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच विजय सिंगला के राजनीतिक सफर की कहानी

By

Published : May 25, 2022, 6:59 AM IST

Updated : May 25, 2022, 4:57 PM IST

जालंधर: राजनीति में कई ऐसे लोग हैं जो कई सालों से लगातार अपनी पार्टी की सेवा कर रहे हैं लेकिन उन ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच पाते हैं जहां पहुंचने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन डॉ.विजय सिंगला एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने कम समय में राजनीति में अपना नाम बनाया. लेकिन वह जितनी तेजी से ऊपर गए उससे कहीं ज्यादा तेजी से गिरे. विजय सिंगला पंजाब की राजनीति में चुनाव जीतने वाले तीसरे प्रमुख नेता थे. गत विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से विजय सिंगला ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी.

भारी मतों से जीते थे : गत विधानसभा चुनाव में उन्हें 1,00023 वोट मिले थे, जबकि उनके विपक्षी कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला को सिर्फ 37,700 वोट से संतुष्ट होना पड़ा था. 63,323 मतों से जीतकर विजय सिंगला मानसा के आम आदमी पार्टी के विधायक बने. इतना ही नहीं उनकी जीत के बाद सरकार ने उन्हें कैबिनेट में जगह दी और उन्हें पंजाब का स्वास्थ्य मंत्री भी बनाया.

सिंगला के पारिवारिक जीवन पर एक नजर: कभी दंत चिकित्सालय चलाने वाले विजय सिंगला मंत्री बने तो उनके क्षेत्र के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थीं. विजय सिंगला मनसा रोड पर सिंगला क्लिनिक चलाते थे और उनकी पत्नी अनीता सिंगला जो खुद एक डॉक्टर हैं और उनके पास बीए, एमएस की डिग्री है. इतना ही नहीं, उनके बेटे चेतन सिंगला भी इस समय एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं.

10 साल में राजनीति के शिखर पर पहुंचे: विजय सिंगला आज से करीब दस साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. जब इस बार डेंटल क्लीनिक चलाने वाले विजय सिंगला ने चुनाव जीता तो आम आदमी पार्टी ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में पुरस्कृत किया और सीधे स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया. आज विजय सिंगला अपने पद और कार्य को लेकर अच्छे इरादों की कमी के कारण कानून के शिकंजे में फंस गए हैं.

क्लीनिक चलाते थे विजय सिंगला: विजय सिंगला दो महीने पहले सरकार में मंत्री बने थे और आज वे कानून के शिकंजे में हैं और जेल में हैं. वहीं, कुछ देर पहले जो लोग उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दे रहे थे, वे आज कहते नजर आ रहे हैं कि अगर भगवान ने उन्हें अच्छी कुर्सी दी तो सिंगला को इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए था.

Last Updated : May 25, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details