नई दिल्ली :दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पूर्व एशियाई सागर पर चक्रवाती तूफान के कारण अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण भारत में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु में पुडुचेरी और कराईकल में 9 से 11 जनवरी के दौरान भारी बारिश की आशंका है. केरल और महाराष्ट्र में 11 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है.