दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेठी में आरिफ से सारस की दोस्ती के कायल हुए अखिलेश यादव

आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी खुद को उनसे मिलने से नहीं रोक पाए. रविवार को सपा प्रमुख अमेठी एक कार्यक्रम में पहुंचे तो समय निकालकर आरिफ से मिलने चले गए.

Etv Bharat
akhilesh yadav in amethi आरिफ और सारस की दोस्ती Akhilesh Yadav in in Amethi Saras Arif friendship Stork friendship with Arif आरिफ से सारस की दोस्ती

By

Published : Mar 6, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 7:54 PM IST

अमेठी में आरिफ से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव.

अमेठी :अमेठी जिले के मंडका गांव में रहने वाले आरिफ की सारस से दोस्ती की कहानी काफी पॉपुलर हो गई है. पक्षी और इंसान की दोस्ती को देखने न सिर्फ लोग बल्कि राजनेता भी आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के सीएम अखिलेश यादव रविवार को मंडका गांव पहुंच कर आरिफ से मुलाकात की. आरिफ एक सारस पक्षी से दोस्ती कर इन दिनों खूब चर्चा में है. सपा सुप्रीमो एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आए थे, जहां वे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए थे.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आए थे. जहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद गौरीगंज के मंडका गांव के रहने वाले आरिफ से मिलने पहुंच गए. उनके साथ सपा के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह मौजूद रहे. अखिलेश ने वहां आरिफ से मुलाकात की और सारस के बारे में जाना. अखिलेश यादव ने आरिफ की सराहना करते हुए कहा कि सारस पक्षी के महत्व को लेकर आपने अच्छा संदेश दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि आरिफ और सारस की दोस्ती के बारे में सुनकर मैं खुद को उनसे मिलने से नहीं रोक पाया. यह अपने आप में अनोखी कहानी है. बाकी लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने आरिफ को जख्मी सारस पक्षी की जान बचाने के लिए बधाई भी दी. सारस आरिफ के व्यवहार को समझकर इनका मित्र बन गया. उन्होंने सारस की रूटीन के बारे में भी आरिफ से जानकारी ली.

सपा प्रमुख ने कहा कि हम जितने लोग यहां पर खड़े हैं, उनके अंदर जीव है लेकिन सारस किसी का मित्र नहीं बन पाया. वह मित्र सिर्फ आरिफ का बना, क्योंकि उन्होंने जो भी उसके साथ किया, शायद वह सारस को पसंद आया. पूर्व सीएम ने कहा कि हमें सारस को बचाना चाहिए उन्हें संरक्षित करना चाहिए. सारस हमारा स्टेट बर्ड है. आरिफ ने अच्छा काम किया है. आपको बता दें कि आरिफ ने करीब एक साल पहले सारस के पैर का इलाज कराया था. इसके बाद से सारस हमेशा के लिए उनके घर का सदस्य बन गया. आरिफ जहां-जहां जाते हैं, सारस भी उनके साथ चला जाता है. ईटीवी भारत ने भी कुछ दिन पहले आरिफ और सारस की दोस्ती के बारे में जानकारी दी थी.

आरिफ और सारस से मिलने के बाद अखिलेश यादव का काफिला मुसाफिर खाना के भद्दौर गांव पहुंचा. जहां पर कुछ दिन पूर्व चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद उनका काफिला लखनऊ के लिए रवाना हो गया.

पढ़ें :अमेठी में सारस और इंसान की पक्की दोस्ती जिसने देखी, वह हैरान रह गया

Last Updated : Mar 6, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details