अमेठी :अमेठी जिले के मंडका गांव में रहने वाले आरिफ की सारस से दोस्ती की कहानी काफी पॉपुलर हो गई है. पक्षी और इंसान की दोस्ती को देखने न सिर्फ लोग बल्कि राजनेता भी आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के सीएम अखिलेश यादव रविवार को मंडका गांव पहुंच कर आरिफ से मुलाकात की. आरिफ एक सारस पक्षी से दोस्ती कर इन दिनों खूब चर्चा में है. सपा सुप्रीमो एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आए थे, जहां वे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए थे.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आए थे. जहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद गौरीगंज के मंडका गांव के रहने वाले आरिफ से मिलने पहुंच गए. उनके साथ सपा के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह मौजूद रहे. अखिलेश ने वहां आरिफ से मुलाकात की और सारस के बारे में जाना. अखिलेश यादव ने आरिफ की सराहना करते हुए कहा कि सारस पक्षी के महत्व को लेकर आपने अच्छा संदेश दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि आरिफ और सारस की दोस्ती के बारे में सुनकर मैं खुद को उनसे मिलने से नहीं रोक पाया. यह अपने आप में अनोखी कहानी है. बाकी लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने आरिफ को जख्मी सारस पक्षी की जान बचाने के लिए बधाई भी दी. सारस आरिफ के व्यवहार को समझकर इनका मित्र बन गया. उन्होंने सारस की रूटीन के बारे में भी आरिफ से जानकारी ली.