दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बरेली स्टेशन पर मिले जख्मी सारस ने दम तोड़ा, अब होगा पोस्टमॉर्टम - Stork separated from Arif

यूपी के बरेली में शुक्रवार को राजकीय पक्षी सारस की मौत हो गई. यह सारस किसी ट्रेन से टकराकर घायल हो गया था. गुरुवार को घायल सारस प्लेटफॉर्म पर काफी देर तक पड़ा था, मगर किसी ने उसकी सुध नहीं ली थी.

Stork died in Bareilly
Stork died in Bareilly

By

Published : Mar 24, 2023, 7:53 PM IST

बरेली स्टेशन पर मिले जख्मी सारस ने दम तोड़ा.

बरेली: उत्तर प्रदेश में सारस की राजनीति गरमा गई है. पिछले दिनों वन विभाग अमेठी के आरिफ के घर से एक सारस को लेकर गया था. जिस पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा था. अब बरेली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को घायल अवस्था में मिले एक दूसरे सारस की मौत हो गई.

बरेली के रेलवे जंक्शन पर गुरुवार की देर शाम को एक सारस घायल अवस्था में मिला था. प्लेटफॉर्म नंबर टू पर जख्मी पड़े सारस को बंदर परेशान भी कर रहे थे. जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि गुरुवार शाम सारस किसी ट्रेन से टकराकर घायल हुआ था. पहले तो वह पटरियों पर गिरा, फिर किसी तरह प्लेटफॉर्म पर पहुंचा. काफी देर तक यूपी का राजकीय पक्षी सारस लावारिस पड़ा रहा. यात्रियों ने जीआरपी थाने को घायल सारस के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. बाद में जीआरपी और वन विभाग के कर्मचारी उसे इलाज के लिए बरेली के आईवीआरआई ले गए. शुक्रवार को इलाज के दौरान सारस की मौत हो गई.

जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सारस पटरियों पर घायल अवस्था में मिला था. संभवत वह किसी ट्रेन से टकराकर घायल हुआ था . वन अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि बरेली के आईवीआरआई में मिले सारस की इलाज के दौरान मौत हो गई . सारस के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता लग पाएगा.

बता दें कि इससे पहले यूपी में अमेठी का सारस भी इंसान से दोस्ती के कारण पॉपुलर हुआ था. उस सारस को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी देखने पहुंचे थे. जब सारस और आरिफ की कहानी वायरल हुई तो बरेली के वन विभाग ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था. बाद में उस सारस को पक्षी विहार में छोड़ दिया गया. दो दिन पहले आरिफ का दोस्त सारस पक्षी विहार से भी गायब हो गया था. आरिफ से सारस को छीने जाने पर अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अमेठी से ज़बरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया ‘बहुचर्चित सारस’ अब लापता है. उप्र के राज्य-पक्षी के प्रति ऐसी सरकारी लापरवाही एक गंभीर विषय है. भाजपा सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे. हालांकि बाद में वह सारस भी सैया गांव में देखा गया था.

इसे भी पढ़ें-पक्षी विहार से उड़कर ‘बी सैया’ गांव पहुंचा सारस, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details