कोवई (तमिलनाडु) : आरएसएस की ओर से कोयंबटूर जिले के विलांकुरिची स्थित एक स्कूल परिसर में 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका तमिलर काची (एनटीके), वीसीके, टीपीडीके, मक्कल अतिकारम और अन्य वामपंथी संगठनों ने कार्यक्रम का विरोध किया. इनका आरोप था कि यह आरएसएस का कार्यक्रम है. इस घटना के बाद से इन संगठनों और भाजपा और आरएसएस के बीच एक बहस वाकयुद्ध शुरू हो गया है.
इस सिलसिले में पीलामेडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस संबंध में पुलिस ने आरएसएस के जिला सचिव मुरुगब, कालिदास (भाजपा), गोविंदन (हिंदू मुन्नानी), आरएसएस के सदस्य अरुण और करुप्पा सामी को सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने सहित दो धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.