दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूल परिसर में कार्यक्रम को आरएसएस का बताकर जताया विरोध, केस दर्ज

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के एक स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम को आरएसएस बताने का आरोप लगाते हुए कई संगठनों ने विरोध जताया. मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया गया है.

Expressed opposition by calling the program an RSS
कार्यक्रम को आरएसएस का बताकर जताया विरोध

By

Published : Jan 1, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 10:56 PM IST

कोवई (तमिलनाडु) : आरएसएस की ओर से कोयंबटूर जिले के विलांकुरिची स्थित एक स्कूल परिसर में 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका तमिलर काची (एनटीके), वीसीके, टीपीडीके, मक्कल अतिकारम और अन्य वामपंथी संगठनों ने कार्यक्रम का विरोध किया. इनका आरोप था कि यह आरएसएस का कार्यक्रम है. इस घटना के बाद से इन संगठनों और भाजपा और आरएसएस के बीच एक बहस वाकयुद्ध शुरू हो गया है.

इस सिलसिले में पीलामेडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस संबंध में पुलिस ने आरएसएस के जिला सचिव मुरुगब, कालिदास (भाजपा), गोविंदन (हिंदू मुन्नानी), आरएसएस के सदस्य अरुण और करुप्पा सामी को सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने सहित दो धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें - जालंधर में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

वहीं कार्यक्रम के आयोजन का विरोध करने वाले एनटीके, वीसीके, टीडीपीके और मक्कल अतिकारम संगठनों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

Last Updated : Jan 1, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details