नई दिल्ली: भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर इन मंत्रियों के समय की दुर्घटनाओं के कथित विवरण साझा किये और कहा कि वे ऐसे ‘‘ ज्ञानी लोग’’ हैं जो देश में साढ़े सात दशक में "सबसे योग्य" रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें भारतीय रेलवे में ‘‘सब कुछ ठीक होने’’ का माहौल बनाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जबकि भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण एवं संवदेनशील बुनियादी ढांचे की उपेक्षा की जा रही है.’’ मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण बालासोर त्रासदी का राजनीतिकरण करना बंद करें क्योंकि संप्रग के तहत रेल मंत्रियों का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’, आपदा से कम नहीं था. हमें राहत और बचाव अभियान पर ध्यान देना चाहिए और जीवन और रेल को वापस पटरी पर लाना चाहिए.’’
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के रेलमंत्री रहते, टक्कर की 54 घटनाओं और ट्रेन के पटरी से उतरने की 839 घटनाओं में 1,451 लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव मंत्री थे, तब मरने वालों की संख्या 1,159 थी जबकि नीतीश कुमार के कार्यकाल में यह आंकड़ा 1,527 था. यादव संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे, जबकि नीतीश कुमार, अटल बिहारी वाजपेयी नीत सरकार में मंत्री थे. मालवीय ने कहा कि ये इस्तीफा मांगने वालों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ है.