दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास डबल डेकर ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री - सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास डबल डेकर ट्रेन पर पथराव

खबर मिली है कि डबल डेकर ट्रेन के 7 कोच पर पथराव हुआ था. गनीमत ये रही कि इस घटना में यात्री बाल-बाल बच गए. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये ट्रेन सराय रोहिल्ला से जयपुर जा रही थी.

डबल डेकर ट्रेन पर पथराव
डबल डेकर ट्रेन पर पथराव

By

Published : Oct 13, 2021, 1:21 AM IST

नई दिल्ली:देश की राष्ट्रीय राजधानी के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास डबल डेकर ट्रेन पर पथराव किए जाने की खबर मिली है. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि ट्रेन के 7 कोच पर पथराव हुआ था. गनीमत ये रही कि इस घटना में यात्री बाल-बाल बच गए. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये ट्रेन सराय रोहिल्ला से जयपुर जा रही थी.

ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आती रही हैं. 7 अक्टूबर को पंजाब के खन्ना रेलवे स्टेशन पर अमृतसर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किए जाने की घटना सामने आई थी. इसमें तीन यात्री घायल हो गए थे. घटना रात करीब आठ बजे की थी, जब दिल्ली से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस 45 किलोमीटर दूर खन्ना रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी.

हाल ही में मुंबई डोंबिवली में रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर पत्थर रखने का मामला सामने आया था. इसके बाद एक युवक को मामले में गिरफ्तार किया गया था. कल्याण की ओर जा रही लोकल की पटरी पर लड़कों ने पत्थर रखा गया था. अगर मोटरमैन ध्यान नहीं देता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details