कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हाल ही शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को पथराव की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर मालदा जिले के कुमारगंज के पास पत्थर फेंके गए. बताया गया है कि पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई.
इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की साजिश करार दिया है. केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. इसी कड़ी में देश में में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं.
भारतीय रेलवे ने घटना का संज्ञान लेते हुए बताया कि रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुख्य दरवाजे का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. इस वजह से ट्रेन लेट नहीं हुई.