दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Stones Pelted On Vande Bharat Express : बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव - वंदे भारत एक्सप्रेस

22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट टीम ने बताया कि कोच-सी 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी है.

Stones Pelted On Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव.

By

Published : Jan 21, 2023, 10:43 AM IST

नई दिल्ली : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर एक बार पथराव की घटना सामने आई है. यह पथराव बिहार के कटिहार में बलरामपुर के पास किया गया. पथराव के कारण ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया. देश में विख्यात वंदे भारत ट्रेन पर लगातार पथराव के मामले सामने आ रहे हैं. रेलवे मामले की जांच में जुटा है. ताजा मामला 20 जनवरी यानी शुक्रवार का है. 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट टीम ने बताया कि कोच-सी 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी है.

पढ़ें: DGPs IGPs Conference : प्रधानमंत्री आज और कल पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे

डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन बिहार के कटिहार में बलरामपुर के अंतर्गत आता है. पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया है. रेलवे सुरक्षा बल के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दालकोला आरपीएफ पोस्ट के तहत 20 जनवरी (शुक्रवार) को तेलता रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संबंधित घटनास्थल का जायजा लिया और कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार से बातचीत की. पथराव की यह घटना पश्चिम बंगाल की सीमा के पास बिहार के कटिहार जिले में हुई है.

पढ़ें: Former president Kovind: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी अंबेडकर के प्रबल अनुयायी थे

इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल में भी इस तरह के मामले सामने आए थे. वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी तो दार्जीलिंग जिले में पथराव किया गया था. दार्जीलिंग जिले में फांसीदेवा के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. और एक अन्य पथराव उसी रूट पर किया गया था. एक अन्य घटना में विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है. जब ट्रेन को 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे उससे ठीक पहले. रेलवे ने जानकारी दी कि हादसा मेंटेनेंस के दौरान हुआ.

पढ़ें: West Bengal Cartoon Gate Controversy: ममता बनर्जी का कार्टून साझा करने वाले प्रोफेसर 11 साल बाद मामले में आरोपमुक्त

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details