भुवनेश्वर: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव की घटना सामने आई है. इस बार ओडिशा में सेमी एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया. राउरकेला-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया. यह घटना भुवनेश्वर-संबलपुर रेल लाइन के ढेंकनाल-अंगुल रेलवे सेक्शन में मेरामंडली और बुधपंका इलाके के बीच हुई. इस घटना में एक्जीक्यूटिव क्लास कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. पथराव की घटना के बाद किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है. पथराव की सूचना के बाद कटक से आरपीएफ सहायक अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे.
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गयी. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरपीएफ और ईसीओआर दोनों स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. ईस्ट कोस्ट रेलवे की सुरक्षा शाखा ने मामले को गंभीरता से लिया है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को अलर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास आबादी वाले इलाकों में ऑपरेशन साथी समेत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं.
लोगों को पथराव और उसके परिणामों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में शराबी एवं असामाजिक व्यक्तियों पर नियमित निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पकड़े गए लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. फिर भी यात्री ट्रेनों में इस तरह की घटना पर नियंत्रण पाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Stone Pelting on Vande Bharat : अजमेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, जांच में जुटी RPF