चमोली : पोखरी विकासखंड में गोदी बैंड पर वन पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव किया. इस दौरान आठ पुलिसकर्मियों सहित कुछ राजस्वकर्मी घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए चमोली जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों और राजस्वकर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी पोखरी ले जाया गया है.
चमोली पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव करने की सूचना मिली है. मौके के लिए अतरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
वन पंचायत और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण
दरअसल, पोखरी में पिछले कई सालों से प्रशासन की नाक के नीचे वन पंचायत और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है. इस वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से अतिक्रमणकारी देवस्थान गांव और पोखरी बाजार के बीच गोदी बैंड पर वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर रहे थे. इसे हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर गई थी. अचानक अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.