लखनऊ :उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर में सुबह ताजिया निकालने के दौरान पुलिस पर अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लोगों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद सभी लोग अपने-अपने ताजियों को छोड़कर घरों की ओर भाग खड़े हुए. माहौल खराब होने पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को घरों से उठा लिया.
पत्थर फेंकने से बिगड़ा माहौल
प्रकाश नगर की रहने वाली नसरीन बेगम ने बताया कि हर साल ताजिए को धूमधाम से निकाला जाता है. हालांकि इस बार कोरोना की वजह से प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार ताजिया निकालने के लिए एक परिवार से चार लोगों को इजाजत मिली थी. चार-चार लोग ताजियों को लेकर जा रहे थे.
इस दौरान कुछ औरतें भी ताजिया को रवाना करने के लिए निकलीं थीं. पुलिस फोर्स भी उनके साथ में चल रही थी, लेकिन इसी दौरान भीड़ में किसी व्यक्ति ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इससे पूरा माहौल खराब हो गया.