दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में सीएम नीतीश के कारकेड पर पथराव, 4 गाड़ियों के शीशे टूटे, देखें VIDEO - सीएम नीतीश के कारकेड पर पथराव

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की गाड़ियों पर पथराव हुआ है. हालांकि नीतीश कुमार इस कारकेड में मौजूद नहीं थे. पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:10 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar ) के कारकेड पर पथराव हुआ है. घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक वाकया गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ. सोहगी गांव के पास ही लोगों ने सीएम के कारकेड पर पथराव किया. वैसे इस कारकेड में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. वे गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ-साथ वहां बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं. सीएम तो हैलीकॉप्टर से गया जायेंगे लेकिन उनके हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था.

ये भी पढ़ें- बिहार का अशुभ सरकारी बंगला.. यहां कदम रखते ही शुरू हो जाते हैं डिप्टी सीएम के बुरे दिन

मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार: इस मामले में सूचना देते हुए पटना जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि शाम 5 बजे के आसपास सीएम के खाली कारकेड पर गौरचक थाने के सोहागी गांव के पास पथराव हुआ था. जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुँचे और मौके पर मौजूद उपद्रवियों को खदेड़ दिया. वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. रात 10 बजे तक पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष बचे उपद्रवियों की भी पहचान करने एवं गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है.

लापता युवक का शव मिलने से उग्र हुए लोग: दरअसल, गौरीचक के सोहागी गांव में एक लड़का 7 अगस्त से लापता था. वो दोस्तों संग घूमने निकला था. सन्नी कुमार देर रात जब घर नहीं लौटा तो उसके भाई ने खोजबीन शुरू की. तलाश करने से नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी गौरीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पूरे मामले में गौरीचक थाना के एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही थी. इसी बीच आज सूचना मिली कि सन्नी कुमार का शव बेउर थाना क्षेत्र के नाले से बरामद की गई है.

"सन्नी घर से 7 अगस्त से गायब था. शिकायत के बाद गौरीचक थाना ने मामले के आरोपी से पैसा ले लिया और कार्रवाई नहीं की. पुलिस अगर एक्टिव रहती थी तो सन्नी को बचाया जा सकता है. थाना अध्यक्ष पर लापरवाही का केस कर कार्रवाई किया जाय और आरोपियों को सजा दिलाया जाय." -मृतकसन्नी के परिजन

युवक की हत्या की आशंका से आक्रोश: युवक की हत्या हो जाने की आशंका से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. पटना-गया स्टेट हाईवे-1 पर रोड ब्लॉक कर प्रदर्शन शुरू किया. इसी बीच सीएम कारकेड की गाड़ियां ब्लॉक किए हुए स्थान पर पहुंच गईं. कारकेड को आता देख लोग उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया. पथराव और लाठी-डंडे से गाड़ियों के शीशे टूट गए. बताया ये जा रहा है कि सुरक्षा बलों के अतिरिक्त कारकेड में कोई भी वीआईपी नहीं था. बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोग जख्मी भी हो गए हैं.

"7 अगस्त से सन्नी कुमार नामक युवक गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव से गायब था. मामले में गांव के कुछ लोगों से पूछताछ चल रहा था. इसी बीच रविवार को किसी ने सूचना दी कि सन्नी कुमार का शव बेउर थाना क्षेत्र के नाले में मिला है. इसके बाद सन्नी के परिजनों ने शव को अपने साथ वहां से ले आये. इसके बाद शव को गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव के पास स्टेट हाईवे एक रखकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इनलोगों ने पटना-गया स्टेट हाइवे एक पर यातायात को बाधित कर रखा था. इसी बीच सीएम का कारकेड वहां से गुजर रहा था. कारकेड को आता देख प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कारकेड पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव की इस घटना में कारकेड में शामिल कुछ भी गाड़ियों के कांच टूट गए हैं. हालांकि की कारकेड में कोई भी वीवीआईपी शामिल नहीं थे."-कृष्ण कुमार, एसएचओ, गौरीचक थाना

सीएम नीतीश के कारकेड पर पथराव और तोड़फोड़: वीडियो देखने से पता चलता है कि आक्रोशित लोगों ने सीएम सुरक्षा में तैनात जैमर व्हीकल और काफिले की अन्य गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. एक लड़का डंडा लेकर भागते हुए आता है और डंडे से जैमर व्हीकल के शीशे को तोड़ने लगता है. फिर दूसरा शख्स डंडे से शीशा तोड़ता है. पास ही खड़ा एक युवक आगे के शीशे पर पत्थर मारता है. लगातार हमले से गाड़िया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है. पीछे खड़ी गाड़ी में सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात दूसरी लेयर के सुरक्षा कर्मी होते हैं. लेकिन वो बाहर नहीं निकलते.

जैमर व्हीकल समेत 3 चार गाड़ियों में तोड़फोड़: जैमर व्हीकल के पीछे खड़ी कार बुलेट प्रूफ होने के चलते उसपर पत्थर से कोई असर नहीं होता लेकिन उसके पीछे खड़ी गाड़ियों को पत्थर मारकर लोग तोड़ देते हैं. फिर उसके बाद सड़क के दोनों ओर जाम कर बीच सड़क पर टायर जलाकर रोड ब्लॉक कर देते हैं. ऐसा उपद्रव लगभग आधे घंटे चलता है. पूरे इलाके में उपद्रवी आतंक मचाते हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि लोगों को ये भी नहीं पता है कि गाड़ी किसकी है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details