नीमच।मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता एमपी आ रहे हैं. एक तरफ जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह जोर शोर से स्वागत किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ यात्रा को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को नीमच के गांधी सागर से लगे रावली कुड़ी की ओर पहुंची, जहां पहले यात्रा का स्वागत हुआ बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने यात्रा पर पथराव कर दिया.
कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में निकली यात्रा: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में मनासा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर गांव रावली कुडी पहुंची थी. यात्रा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक माधव मारू और अन्य नेता शामिल थे.जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार की शाम नीमच जिले के गांधी सागर से लगे क्षेत्र रावली कुड़ी की ओर पहुंची थी. जहां ग्रामीणों ने यात्रा का पहले तो फूल बरसाकर और नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया.
विरोध का वीडियो हुए वायरल:इसके बाद ग्रामीणों ने नेताओं को चीता प्रोजेक्ट से पालतू पशुओं एवं रहवासी लोगों को खतरा होने की समस्या बताई और संवाद करना चाहा. जिस पर नेताओं ने ग्रामीणों से कोई संवाद नहीं किया और यात्रा को आगे बढ़ा दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जन आशीर्वाद यात्रा के वाहनों पर पत्थर बरसाए. इस घटना में कई लोगों को चोटे भी आई व वाहनों के कांच फूट गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
पुलिस ने खदेड़ा तो बरसाए पत्थर: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार "नेताओं द्वारा समस्या को अनसुना कर दिए जाने से रावली कुडी क्षेत्र के लोग नाराज हो गए. उन्होंने रथ यात्रा को रोकने का प्रयास किया. ग्रामीण रथ यात्रा मार्ग में सो गए, बात यहीं नहीं रुकी. नेताओं के इशारे पर पुलिस ने रथ यात्रा मार्ग को रोकने के लिए मार्ग में लेट जाने वाले लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने नेताओं काफिले पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए."