दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Aaditya Thackeray convoy: औरंगाबाद के पास आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव - औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे काफिले पर पथराव

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कुछ शरारती तत्वों ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया. आदित्य ठाकरे औरंगाबाद के दौरे पर थे.

Stones pelted at Aditya Thackeray's convoy near Aurangabad (file photo)
औरंगाबाद के पास आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 8, 2023, 9:24 AM IST

औरंगाबाद: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कल औरंगाबाद के दौरे पर थे. आदित्य ठाकरे और नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की कार के सामने कुछ लोगों ने हंगामा किया. जुलूस के दौरान डीजे बंद करने पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया.

औरंगाबाद जिले के महलगांव में आदित्य ठाकरे का कार्यक्रम और रमाई की बारात एक साथ शुरू हुई. उस वक्त रमाई के जुलूस को रोक दिया गया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मामूली पथराव किया. यह भी सामने आया है कि कुछ लोगों ने आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया था. इससे वहां कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई.

आदित्य ठाकरे कल महलगांव, वैजापुर के दौरे पर थे. उनकी बैठक देर शाम हुई. दूसरी तरफ रमाबाई अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही थी जबकि महलगाँव में शिव संवाद यात्रा निकाली जा रही थी. बैठक चल ही रही थी कि पुलिस ने भीम सैनिकों से अनुरोध किया कि वे रमाबाई की जयंती के अवसर पर जुलूस और डीजे को रोक दें. इस समय आक्रोशित भीम सैनिकों ने रोष प्रकट करते हुए सभा की ओर मंच पर छोटे-छोटे पत्थर फेंके.

क्षेत्र में तनाव को देखते हुए चंद्रकांत खैर ने उस समय अपना भाषण समाप्त कर दिया. आदित्य ठाकरे भाषण के लिए खड़े हुए लेकिन हालात को देखते हुए उन्होंने मंच पर बोलने के बजाय नीचे उतरकर भाषण दिया. आदित्य ने भाषण की शुरुआत में ही माफी मांग ली और यह भी कहा कि आप डीजे बजाकर जयंती मनाएं.

ये भी पढ़ें- Parents Of Student who Died In US Seek Help : अमेरिका में गोली लगने से मरे छात्र के माता-पिता ने शव वापस लाने में मदद मांगी

आदित्य ठाकरे ने कहा कि भीमशक्ति-शिव शक्ति एक ही है, डीजे बजाना है तो बजाओ. सभा के बाद, जयंती मना रहे लोगों ने आदित्य ठाकरे और अंबादास दानवे की कार को रोकने की कोशिश की. लेकिन आदित्य ठाकरे की कार को सुरक्षा गार्डों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details